Saturday, 5 August 2017

आधुनिक युग का भस्मासुर - AI

फेसबुक का चैटबॉट्स सिस्टम जो कि एक चैटिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम है, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है। अभी हाल में ही फेस बुक की रिसर्च लैब में मशीन लर्निंग एल्गोरिथ्म का प्रयोग करते हुए रिसर्चर्स चैटबॉट्स को और बेहतर बनाने का प्रयोग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पाया कि चैटबॉट्स एक ऐसी भाषा में आपस में चैटिंग कर रहे थे जो चैटबॉट्स ने खुद विकसित कर ली थी और जो इंसानी समझ से परे थी। इसे एक आसन्न खतरा मानते हुए फेस बुक ने आनन फानन में अपना ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया।

हो सकता है कि ये आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के लिए एक बड़ी सफलता हो पर इसका अर्थ ये भी है कि आने वाले समय में  मशीनें इंसानों पर राज करने लग सकती हैं। कँही हम विज्ञान की दौड़ में कोई भस्मासुर तो पैदा नहीं कर रहे? इस पर गंभीरता से विचार की आवश्कता है।

No comments:

Post a Comment