Thursday, 13 August 2015

एक नाटक का मंचन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्वत्रंता दिवस की पूर्व संघ्या से एक दिवस पहले यानि आज शाम 'तुम फिर कब मरोगे गांधी' नाटक का मंचन किया। स्थान था - मंडी हाउस स्थित श्री राम सेंटर फॉर आर्ट एंड कल्चर। निर्माता निर्देशक थे हमारे साथी श्री प्रवीण कुमार जो मेट्रो में ही कार्य रत हैँ। भाग लेने वाले समस्त कलाकार मेट्रो कर्मचारी ही थे। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय श्री मंगू सिंह जी एवम् अन्य निदेशक गण उपस्थित थे। प्रवीण कुमार जी अपनी इस प्रतिभा के लिए काफी समय से जाने जाते हैँ। वह स्वयं एक मंझे हुए कलाकार तो है हीं, एक कुशल निर्देशक भी हैं। लगभग 50 कलाकारों को लेकर वह इस बार मंच पर आये। सभी कलाकारों ने अपने सफल अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। किसी एक के अभिनय की प्रशंसा करना अन्य सभी के साथ अन्याय होगा। हमारे अपने बीच में इतनी प्रतिभा के धनी लोग मौजूद हैं -जानकर सुखद आश्चर्य हुआ। नाटक में गांधी जी के मूल्यों का जो आज हनन हो रहा है - इस विषय पर कटाक्ष किया गया।आज के समय में गांधी जी के सिद्धांतों में जो विरोधाभाास् है उसे सफलता पूर्वक दर्शाया गया। आज की शाम को नाट्यमय करने के लिये दिल्ली मेट्रो का आभार। बहुत अंतराल के बाद रंगमंच से रूबरू होने का आज अवसर मिला।

No comments:

Post a Comment